Current Date: 20 Jan, 2025

दिल की हर धड़कन ये बोले

- अंजना आर्य


दिल की हर धड़कन ये बोले,
भगवती लक्ष्मी नमह,
दिल की हर धड़कन ये बोलें,
भगवती लक्ष्मी नमह,
जिंदगी में रस ये घोले,
भगवती लक्ष्मी नमह।।

तर्ज – दिल से दिल भरकर ना देखि।

हरि के संग इन्हे जिसने पूजा,
वो मगन हरपल रहे,
मस्ती में वो अपनी डोले,
भगवती लक्ष्मी नमह,
जिंदगी में रस ये घोले,
भगवती लक्ष्मी नमह।।

वैभव यश कीर्ति को बांटे,
धन की वर्षा ये करे,
द्वार किस्मत का ये खोले,
भगवती लक्ष्मी नमह,
जिंदगी में रस ये घोले,
भगवती लक्ष्मी नमह।।

होती है जिसपे मेहर माँ,
लक्ष्मी की ‘कुंदन’ सुनो,
मुस्कुराता हौले हौले,
भगवती लक्ष्मी नमह,
जिंदगी में रस ये घोले,
भगवती लक्ष्मी नमह।।

दिल की हर धड़कन ये बोले,
भगवती लक्ष्मी नमह,
दिल की हर धड़कन ये बोलें,
भगवती लक्ष्मी नमह,
जिंदगी में रस ये घोले,
भगवती लक्ष्मी नमह।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।