Current Date: 20 Jan, 2025

दिल चोरी साड्डा हो गया

- अंजलि द्विवेदी


 दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर मे-2
और मे भी दिवाना हो गया खाटू के मंदिर मे
मुस्काये जो सरकार हो गया इक पल मे ही प्यार
अब मे इसे ज्यादा क्या कहूँ, जन्मो का रिश्ता हो गया -2खाटू के मंदिर मे 

जादू टोना कर देता ऐसा है ये जादूगार,
 विश्वास अगर नही मेरा तो जा के देखो  इक बार -2
सारा जग पिछे हो गया खाटू के मंदिर मे- 2

छोटा सा है ये मंदिर सब कुछ है इसके अंदर,
जो हार के दर पे आता वो बन जाता है सिकन्दर- 2
निर्धनभी राजा हो गया-2 खाटू के मंदिर मे 

 सेठों का सेठ कहा ता दोनो हाथों से लुटाता,
जो सच्चे मन से आता जीवन भर मौज उड़ाता- 2
मन चाहा पूरा हो गया-2, खाटू के मंदिर मे

तेरा श्याम हुआ मतवाला ऐसा जादू कर डाला,
सारी दुनिया से बढ़कर लगता है खाटू वाला-2
तेरा जग दिवाना हो गया -2खाटू के मंदिर मे

 मुस्काये जो सरकार हो गया इक पल मे ही प्यार
अब मे इसे ज्यादा क्या कहूँ, जन्मो का रिश्ता हो गया -2
खाटू के मंदिर मे  दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर मे
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।