विद्या दायिनी बूढी दायिनी जय जय शारदे माँ
सबको बल बुद्धि देती हो जय हो तुम्हारी माँ
देवी सरस्वती दे दो मुझको विद्या का वरदान
शारदे कृपा करो .............
सरे जग को बाट रहे तुम निशदिन अपना ज्ञान
शारदे कृपा करो .............
किस विधि मैया तेरे दर्शन पाउ, दर्शन पाउ -२
मूढ़मंड मति , मूढ़मंदमति मैया करो मेरा कल्याण
शारदे कृपा करो .............
देवी सरस्वती दे दो मुझको विद्या का वरदान
शारदे कृपा करो .............
विद्या दायिनी बूढी दायिनी जय जय शारदे माँ
सबको बल बुद्धि देती हो जय हो तुम्हारी माँ
किस विधि मैया तुझे घर में बुलाऊ घर में बुलाऊ-२
टूटी फूटी कुटिया है माँ झर झर है दालान
शारदे कृपा करो ..................
देवी सरस्वती दे दो मुझको विद्या का वरदान
शारदे कृपा करो .............
किस विधि मैया तुझे भोग में लगाउ भोग में लगाउ-२
रुखा सूखा खाकर रहते न मेवा मिष्ठान
शारदे कृपा करो ..................
देवी सरस्वती दे दो मुझको विद्या का वरदान
शारदे कृपा करो .............
विद्या दायिनी बूढी दायिनी जय जय शारदे माँ
सबको बल बुद्धि देती हो जय हो तुम्हारी माँ
किस विधि मैया तेरी आरती सजाउ आरती सजाउ -२
थाल कपूर दिया बाटी बिन कैसे हो आह्वान
शारदे कृपा करो ..................
देवी सरस्वती दे दो मुझको विद्या का वरदान
शारदे कृपा करो .............
किस विधि मैया तुझे शीश में झुकाउ -२
पूजन अर्चन तंत्र मंत्र का अनुचित किंचित ज्ञान
शारदे कृपा करो ..................
देवी सरस्वती दे दो मुझको विद्या का वरदान
शारदे कृपा करो .............
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।