Current Date: 23 Dec, 2024

देने वाला तू बैठा है

- Sheela Kalson


देने वाला तू बैठा है मौज करेंगे हम बाबा,
मौज करेंगे हम बाबा मौज करेंगे हम बाबा…..

मान दिया सम्मान दिया अज्ञानी ज्ञान दिया,
तूने बड़ा सम्मान दिया मौज करेंगे हम बाबा,
देने वाला तू बैठा है मौज करेंगे हम बाबा....

संकट भी जो मुझको घेरे तेरे धाम के लावै फेरे,
तूने दूर किए है अँधेरे मौज करेंगे हम बाबा,
देने वाला तू बैठा है मौज करेंगे हम बाबा...

स्वर्ग से सुंदर तेरा द्वारा मुझको लगता बड़ा प्यारा,
इन भगतो का तू ही सहारा मौज करेंगे हम बाबा,
देने वाला तू बैठा है मौज करेंगे हम बाबा...

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।