Current Date: 22 Dec, 2024

देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ | (Dena Hai Toh Dijiye Janam Janam Ka Sath)

- SHRI MUKESH BAGDA JI


देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ।

अब तो कृपा कर दीजिए,

जनम जनम का साथ ।

मेरे सर पर रख बनवारी,

अपने दोनों यह हाथ ॥

देने वाले श्याम प्रभु से,

धन और दौलत क्या मांगे ।

श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,

नाम और इज्ज़त क्या मांगे ।

मेरे जीवन में अब कर दे,

तू कृपा की बरसात ॥

 

देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥

 

श्याम तेरे चरणों की धूलि,

धन दौलत से महंगी है ।

एक नज़र कृपा की बाबा,

नाम इज्ज़त से महंगी है ।

मेरे दिल की तम्मना यही है,

करूँ सेवा तेरी दिन रात ॥

 

देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥

 

झुलस रहें है गम की धुप में,

प्यार की छईया कर दे तू ।

बिन माझी के नाव चले ना,

अब पतवार पकड़ ले तू ।

मेरा रास्ता रौशन कर दे,

छायी अन्धिआरी रात ॥

 

देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥

 

सुना है हमने शरणागत को,

अपने गले लगाते हो ।

ऐसा हमने क्या माँगा जो,

देने से घबराते हो ।

चाहे जैसे रख बनवारी,

बस होती रहे मुलाक़ात ॥

 

देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥

 

देने वाले श्याम प्रभु से,

धन और दौलत क्या मांगे ।

श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,

नाम और इज्ज़त क्या मांगे ।

मेरे जीवन में अब कर दे,

तू कृपा की बरसात ॥

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।