Current Date: 19 Dec, 2024

दीवाने हैं तुम्हारे नाम के

- Ram Kumar Lakha


M:-    दीवाने हैं तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने 
    तुम्हारे नाम के आशिक  तो हम सदियों पुराने 
कोरस :- तुम्हारे नाम के आशिक तो हम सदियों पुराने -2
M:-    बाँधा प्रीत का बन्धन जो तुमसे हमने सांवरिया
कोरस :- हैं बाँधा प्रीत का बन्धन जो तुमसे हमने सांवरिया
M:-    ये रिश्ता प्यार से भी तुमको मेरे संग निभाने है
कोरस :- ये रिश्ता प्यार से भी तुमको मेरे संग निभाने है
M:-    दीवाने हैं तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने 
    तुम्हारे नाम के आशिक  तो हम सदियों पुराने 
    है मकसद ज़िन्दगी का बस तुम्हारी चाकरी करना 
हमें लगता है अच्छा श्याम तेरी नौकरी करना -2
गुजरते है तुम्हे जो याद कर के वो हंसी लम्हे
कोरस :- गुजरते है तुम्हे जो याद कर के वो हंसी लम्हे
M:-    वो एक एक पल तुम्हारे नाम के लगते सुहाने हैं
कोरस :- वो एक एक पल तुम्हारे नाम के लगते सुहाने हैं
M:-    दीवाने हैं तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने 
    तुम्हारे नाम के आशिक  तो हम सदियों पुराने 
    बिठया मन के मंदिर में तुम्हारे सँवारे मूर्त 
इन आँखों की जरूरत बन गयी तेरी प्यारी सूरत -2
ना हो जब तक तेरा दीदार ना पाती नैन ना आंखे 
कोरस :- ना हो जब तक तेरा दीदार ना पाती नैन ना आंखे 
M:-    मेरी दीवानगी को सँवारे तू खूब जाने है
कोरस :- मेरी दीवानगी को सँवारे तू खूब जाने है
M:-    दीवाने हैं तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने 
    तुम्हारे नाम के आशिक  तो हम सदियों पुराने 
    तुम्हारे नाम की चढ़ी मुझ पे ऐसी खुमारी है,
समझ में ये नहीं आता ये कैसी बेकरारी है -2
तुम्हारी नाम की मस्ती में कुंदन खोया रहता है
कोरस :- तुम्हारी नाम की मस्ती में कुंदन खोया रहता है
M:-    सुना लखा ने तेरे और भी कितने फ़साने हैं
कोरस :- सुना लखा ने तेरे और भी कितने फ़साने हैं
M:-    सुना लखा ने तेरे और भी कितने फ़साने हैं
तुम्हारे नाम के आशिक  तो हम सदियों पुराने 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।