Current Date: 22 Jan, 2025

दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे भजन

- Traditional


दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे,
दास ये तेरे, दर पे आए, चरणों में तेरे अर्ज करे हैं,
दुखड़े मिटा दो तुम हमारे ।
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे,
बीच भंवर में डूब रहे हैं, तेरी करुणा जो हो जाए,
मिल जाये कश्ती को किनारे ।।
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे..

ये वीतरागी मुरत तेरी, मन को लुभाती सुरत तेरी,
आंखे हमारी दरश को प्यासी, आए हैं तेरे दर पे पुजारी ।
तुम्हारे चरण, करके नमन, भाग जागेंगे अब हमारे,
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे ।।

कोई ना जाए आके यहां से, कर्म खपाए सेवा करके,
हम तो तेरे दास जनम से, घेरे हमको पाप घने में ।
दयालु प्रभु, कृपालु प्रभु, दे दो अब हमको तुम सहारे,
दे दो अब दर्शन तिहारे, आए हैं चरणों में तुम्हारे ।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।