Current Date: 23 Dec, 2024

दे दे प्यार मैया

- Avinash Karn


|| दे दे थोड़ा प्यार ||

M:- दे दे थोड़ा प्यार
दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जाएगा
दे दे थोड़ा प्यार
दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जाएगा
यह बालक भव तर जाएगा
छोड़ तेरा दरबार
छोड़ तेरा दरबार मैया और कहां यह जाएगा
दे दे थोड़ा प्यार

दे दिया तुमने सबको सहारा मां जो द्वारे आया है -2
भर दिया दामन सबका खुशी से मां 
जो अर्जी लाया है 
भर दिया दामन सबका खुशी से मां 
जो अर्जी लाया है 
हो.... मुझको देने से 
मुझको देने से खजाना कम नहीं हो जाएगा
मुझको देने से
मुझको देने से खजाना कम नहीं हो जाएगा
यह बालक भव तर जायेगा
F:- दे दे थोड़ा प्यार
दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जाएगा
दे दे थोड़ा प्यार

M:- है पुराना मां रिश्ता हमारा जो उसे तुम याद करो -2
एहसान कर दो मां बालक तुम्हारा हूं 
अब सिर पर हाथ धरो 
एहसान कर दो मां बालक तुम्हारा हूं 
अब सिर पर हाथ धरो 
हो.... प्यार का रिश्ता
प्यार का रिश्ता हमारा टूटने ना पाएगा
प्यार का रिश्ता
प्यार का रिश्ता हमारा टूटने ना पाएगा
यह बालक भव तर जाएगा
F:- दे दे थोड़ा प्यार
दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जाएगा
दे दे थोड़ा प्यार

M:- कश्ती हमारी मां तेरे हवाले हैं उसे तुम पार करो -2
अगर दे दिया मुझको तूने किनारा मां 
तो यह विश्वास करो
अगर दे दिया मुझको तूने किनारा मां 
तो यह विश्वास करो
हो.... यह तेरा दरबार
यह तेरा दरबार जय जयकारों से गूंज जाएगा
यह तेरा दरबार
यह तेरा दरबार जय जयकारों से गूंज जाएगा
यह बालक भव तर जाएगा
F:- दे दे थोड़ा प्यार
दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जाएगा
दे दे थोड़ा प्यार

M:- यह जिंदगानी मां लिख दी है अब हमने तुम्हारे नाम पे -2
हम बेसहारा हैं भटके कहां कहां
तू आके थाम ले
हम बेसहारा हैं भटके कहां कहां
तू आके थाम ले
हो.....यह बालक एहसान
यह बालक एहसान तेरा भूलने ना पाएगा
यह बालक एहसान
यह सेवक एहसान तेरा भूलने ना पाएगा
यह बालक भव तर जाएगा
F:- दे दे थोड़ा प्यार
दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जाएगा
दे दे थोड़ा प्यार
M:- दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जाएगा
यह बालक भव तर जाएगा
छोड़ तेरा दरबार मैया और कहां यह जाएगा
दे दे थोड़ा प्यार
F:- दे दे थोड़ा प्यार -3
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।