Current Date: 22 Jan, 2025

दे दे मैया मुझको

- Avinash Karn


॥ दे दे मैया मुझको॥ 

M:- दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर
कोरस:- दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर
M:- जीवन यह बीते शरण में तेरी छूटे कभी ना यह तेरी डगर
कोरस:- जीवन यह बीते शरण में तेरी छूटे कभी ना यह तेरी डगर
M:- दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर

M:- हम भले बुरे सही हम शरण हैं आपकी -2
बस लगी लगन हमें एक तुम्हारे नाम की
जागा नसीबा मिला है यह दर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर
कोरस:- जागा नसीबा मिला है यह दर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर
M:- दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर

आपकी दया बिना जिंदगी बेकार है -2
सुन रहा है तू मेरी यह तो तेरा प्यार है
भक्तों की तू करती कदर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर
कोरस:- भक्तों की तू करती कदर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर
M:- दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर

आपकी लगन मुझे यह असर दिखा रही -2
प्रेमियों से आपके नित्य मुझे मिला रही
तू ही तू है देखूं जिधर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर
कोरस:- तू ही तू है देखूं जिधर सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर
M:- दे दे मैया मुझको यह वर सेवा तुम्हारी करो उम्र भर -2
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।