Current Date: 20 Dec, 2024

दया का खजाना

- संजू शर्मा


M:-मेरे सांवरेअपनी दया का खजना तुम्हे आज हम पे लुटाना पड़ेगा
कोरस :-मेरे सांवरेअपनी दया का खजना तुम्हे आज हम पे लुटाना पड़ेगा
M:-पड़ी जो मुसीबत तो तुमका पुकारा हमारी कसम तुमको आना पड़ेगा
कोरस :- मेरे सांवरे
M:-भंवर में पड़ी है नईया हमारी कही दूर तक अब किनारा नहीं है
बचालो कन्हैया आकर बचालो हमे अब किसी का सहारा नहीं है
हम ने सुना है कि हम बेसहारो का कलयुग में तू ही सहारा बनेगा
कोरस :- मेरे सांवरेअपनी दया का खजना तुम्हे आज हम पे लुटाना पड़ेगा
M:-मेरे सांवरे
ये माना कि हम है गलतियों के पुतले मगर तुम दयालु हो ये जानते हैं
तुम्हे अपना मालिक बंधू , सखा और माता पिता भी तुम्हे मानते है
अगर आँच हम पर जरा सी भी आई तुम्हारी दया पर जमाना हँसेगा
कोरस :- मेरे सांवरेअपनी दया का खजना तुम्हे आज हम पे लुटाना पड़ेगा
M:-मेरे सांवरे
अगर है ये जिद तो जिद ही सही हैहमारा क्या तुम पे ये हक़ भी नहीं है
ना मानो बुरा इन बातों का दिलवर हमने तो अपने दिल की कही है
मेरी प्रीत साँची है साँची रहेगी संजू तुम्हे भी निभाना पड़ेगा
कोरस :- मेरे सांवरेअपनी दया का खजना तुम्हे आज हम पे लुटाना पड़ेगा
M:-पड़ी जो मुसीबत तो तुमका पुकारा हमारी कसम तुमको आना पड़ेगा
मेरे सांवरे-3
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।