Current Date: 22 Dec, 2024

दाता तेरे काई नाम

- Sadhana Sargam & Mahendra Kapoor & Suresh Wadkar


हो प्यार है मंदिर प्यार है पूजा
प्यार हैं तीर्थधाम
प्यार के इस मंदिर में
गूंजे हर पल तेरा नाम

दाता तेरे कई नाम ओ दाता
दाता तेरे कई नाम
ओ दाता दाता तेरे कई नाम
ओ दाता दाता दाता तेरे कई नाम
कोई पुकारे किसी नाम से
कोई पुकारे किसी नाम से
आये तू सबके काम
दाता तेरे कई नाम
ओ दाता दाता तेरे कई नाम

लिरिक्सबोगी.कॉम
तू ही हैं बंसी के सुरों में
तू ही हैं अज़ानों में
तू ही हैं अज़ानों में
तू ही पुजारी की पूजा में
तू भजनो में तरानो में
तू भजनो में तरानो में
कई रूप से
कई रूप से तुझे पुकारे
जग ये सुबह-ए-शाम ओ दाता
दाता तेरे कई नाम
ओ दाता दाता दाता तेरे कई नाम
दीं धरम के भेद भुला के
हम सब एक सामान बने
हम सब एक सामान बने
हम बन्दों को ज्ञान दे ऐसा
हम सच्चे इंसान बने
हम सच्चे इंसान बने
सचाई की..
सच्चाई की राह न छोड़े
कुछ भी हो अन्जाम ओ दाता
दाता तेरे कई नाम ओ दाता
दाता दाता तेरे कई नाम
ओ..कोई पुकारे किसी नाम से
कोई पुकारे किसी नाम से
आये तू सबके काम ओ दाता
दाता तेरे कई नाम
ओ दाता दाता तेरे कई नाम.

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।