Current Date: 23 Dec, 2024

दशा मुझ दीन की भगवन

- Abdhesh Goswami


M:-    दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा 
    अगर चरणों की सेवा में लगलोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन.............................

M:-    की नामी पाप कर मैं हूँ की नामी पाप हर तुम हो 
    की नामी पाप कर मैं हूँ की नामी पाप हर तुम हो 
    जो लज्जा दोनों नामो की बचलोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन.............................

M:-    जिन्होंने तुमको करुणा कर पतित पावन बनाया है 
    जिन्होंने तुमको करुणा कर पतित पावन बनाया है 
    उन्ही पतितो को तुम पावन बना दोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन.............................

M:-    यहाँ सब मुझसे कहते है तू मेरा है तू मेरा है 
    यहाँ सब मुझसे कहते है तू मेरा है तू मेरा है 
    मैं किसका हूँ ये झगड़ा तुम मिटा दोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन.............................

M:-    अजा मिलगीध गणिका जिस दया गंगा में बहते है 
    अजा मिलगीध गणिका जिस दया गंगा में बहते है 
    उसी में बिंदु सा पापी मिला लोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा 
    दशा मुझ दीन की भगवन.............................

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।