Current Date: 18 Jan, 2025

देश अपनाभारत अपनाभारतइस

- Simrat Pal Singh


देश अपनाभारत अपनाभारतइस धरतीमें सबसेन्यारा-2
कहीं कल कल नदियां पुकारे कही परवत करे है इशारे-2
अपना पन है फिजा में मिले लोग यहाँ सभी प्यारे-2
कहीं कल कल नदियां पुकारे कही परवत करे हैं इशारे-2
देश अपना भारत इस धरती मे सबसे न्यारा-2
कोई उर्दू कहे कोई हिंदी कोई पंजाबी कोई सिंधी-2
सुदंर संस्कृती हैं यहाँ की मिलझुल रहते है सारे
कहीं कल कल नदियां पुकारे कही परवत करे है इशारे-2
अपना पन यहाँ है फिजामें मिले लोग यहा सभी प्यारे-2
देश अपना भारत इस धरती मे सबसे न्यारा-2
कशमीर से कन्याकुमारी यात्रा ये अनोठी हमारी-2
करके भारत के दर्शन हुए धन्य ये भाग हमारे
कहीं कल कल नदियां पुकारे कही परवत करे है इसारे
देश अपना भारत इस धरती मे सबसे न्यारा-2
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।