Current Date: 19 Dec, 2024

चल गौरा तुझे हरिद्वार मे घुमा दूं

- Keshav Sharma


जय शिव जय शिव जय शिव-2! जय भोले बम भोले!

चल गौरा तुझे हरिद्वार मे घुमा दूं-2!
जल्दी कर ले तैयारी, सुनीले गणपति की महतारी-2!
तेरे दिल की सारी बात बना लू-2 जल्दी कर ले तैयारी, सुनीले गणपति की महतारी-2!
बम भोले जय भोले-2!

सावन का महीना आया हम हरिद्वार जाएंगे!
गंगा के जल में हम डुबकी दोनों साथ लगाएंगे!
बबम बम बम बम बम-2! सावन का महीना आया हम हरिद्वार जाएंगे!
गंगा के जल में  हम डुबकी दोनों साथ लगाएंगे!
हर की पौड़ी पर जाकर तुझ को नहला दो मां की महिमा है न्यारी,सुनीले गणपति की महतारी-2!
बम भोले जय भोले-2!
चल गौरा तुझे मैं हरिद्वार घुमा दूं! जय भोले बम भोले!

मेरे भक्तों हजारों हैं उनकी चिंता मैं गोरा तेरे खातिर मुझको तो मिलता वक्त बड़ा थोड़ा!
बबम बम बम बम बम-2! मेरे भक्तों हजारों हैं उनकी चिंता मैं गोरा तेरे खातिर मुझको तो मिलता वक्त बड़ा थोड़ा!
तेरे खातिर आज सारा काम मैं भुला दूं! समझे तू मेरी लाचारी  ,सुनीले गणपति की महतारी-2!
चल गौरा तुझे मैं हरिद्वार घुमा दूं! बम भोले जय भोले-2!

सैर करा दूं तुझको अब छोड़के अपने काम सभी हर पल गौरा तू मुझसे खूब शिकायत करती थी!
बबम बम बम बम बम-2! सैर करा दूं तुझको अब छोड़ के अपने काम सभी हर पल गौरा तू मुझसे खूब शिकायत करती थी!
तेरी गोरा सारी में शिकायत मिटा दूं! मत ले टेंशन तू प्यारी, सुन ले गणपति की महतारी-2!
चल गौरा तुझे  हरिद्वार मे घुमा दूं-2! जल्दी कर ले तैयारी, सुनीले गणपति की महतारी -2!
तेरे दिल की सारी बात बना दूं-2 जल्दी कर ले तैयारी, सुनीले गणपति की महतारी-3!
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।