Current Date: 22 Dec, 2024

छोड़ दे चिंता, बाबोसा के हाथ में - chhod de chinta, babosa ke hath mein

- Dilip Singh Sisidiya Dilbar


छोड़ दे चिंता, बाबोसा के हाथ में - chhod de chinta, babosa ke hath mein 

 

करले चिंतन, छोड़ दे चिंता, बाबोसा के हाथ मे,
बनके पिता वो, तेरी चिंता हरगे, बैठे  है तेरे साथ मे - 2
करले चिंतन.....

चिंता ही बनती चिता, करले जरा विचार,
हर मुश्किल तेरी हल होगी, बाबोसा के द्वार,
तू मन को मोड़ले, ये रिस्ता जोड़ले,
बदल जाएगी ये किस्मत, तेरी बस एक ही रात में,
करले चिंतन.....

बाबोसा के रूप में, मिले हमे बाईसा,
प्यार लुटाती भक्तो पर, हरपल हमेशा,
ये प्रेम की है गागर, करुणा की सागर,
ये ममता की मूरत है, जो रहती सदा ही साथ मे,
करले चिंतन.....

निर्बल को बल देते है, बाबोसा भगवान,
धनहीन को धन देते है, दंपति को संतान,
हाथों को जोड़कर, तू इनका ध्यान धर,
"दिलबर" खुल जाये किस्मत, बस दर्शन करने से,
करले चिंतन.....

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।