Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

कृपा करना हे Kripa Karna Hey Chhathi Maiya - New Latest Chhath Pooja Geet

- Tripti Shakya


🎵कृपा करना हे छठी मैया🎵

🙏 गायक: तृप्ति शाक्य
🎼 संगीत: अमर-उत्पल

विवरण:
त्रिप्ति शाक्या की आवाज़ में कृपा करना हे छठी मइया एक भावपूर्ण भक्ति गीत है जो छठ पूजा के पावन पर्व को समर्पित है। इस गीत में छठी मइया से आशीर्वाद की प्रार्थना की जाती है कि वे सभी दुखों को हर लें और परिवार में सदा खुशियां बनी रहें। गीत में व्रत की महिमा, सूर्य देवता की अराधना और छठी मइया से कोख और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई है। त्रिप्ति शाक्या के सुरीले स्वर और गीत के भक्तिपूर्ण बोल छठ पर्व के महत्व और श्रद्धा को दर्शाते हैं।

गीत के बोल:
किरपा करना हे छठी मइया,
दुःख तू हरना हे छठी मइया ।
कोख चेह्कत रहे मांग चमकत रहे,
मेरे व्रत को सफल करना ।।

तेरे व्रत की है महिमा बड़ी,
अरग देने को जल में खड़ी ।
सूर्ये देवता है निरथ अब ना आये गे,
तब सबकी उनपे नजर है गड़ी ।।

खुश रहे हम सदा अपने परिवार में,
किरपा करना हे छठी मइया,
दुःख तू हरना हे छठी मइया ।।

तूने जग को उभारा है माँ,
अपने भक्तो को तारा है माँ ।
तृप्ति को तृप्ति है तुम से जो कुछ मिला,
प्यार नाम ने पुकारा है माँ ।।

मैं तेरा व्रत करू सुन ले जब जब माँ,
किरपा करना हे छठी मइया,
दुःख तू हरना हे छठी मइया ।।

Credit Details :

Song: Kripa Karna Hey Chhathi Maiya
Singer: Tripti Shakya
Music Director: Amar-Utpal
Lyricist: Pyare Lal Yadav

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।