🎵पहिले पहिल हम कईनी छठी मैया🎵
🙏 गायक: शारदा सिन्हा
🎼 संगीत: आदित्य देव
विवरण:
पहिले पहिल हम कईनी, छठी मईया गाने में छठ पूजा के पहले अनुभव की गहराई और भावनाओं को उजागर किया गया है। शारदा सिन्हा की मधुर आवाज़ में यह भजन छठी मईया के प्रति श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है। इसमें अरग देने की तैयारी, परिवार की एकता, और ममता का भाव है। गाने में छठी मईया से प्रार्थना की जाती है कि वह सभी को सुख और समृद्धि प्रदान करें। यह भजन हमें छठी मईया के प्रति अपनी श्रद्धा और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रेरित करता है।
गीत के बोल:
पहिले पहिल हम कईनी,
छठी मईया व्रत तोहार ।
करिहा क्षमा छठी मईया,
भूल-चूक गलती हमार ।
सब के बलकवा के दिहा,
छठी मईया ममता-दुलार ।
पिया के सनईहा बनईहा,
मईया दिहा सुख-सार ।
नारियल-केरवा घोउदवा,
साजल नदिया किनार ।
सुनिहा अरज छठी मईया,
बढ़े कुल-परिवार ।
घाट सजेवली मनोहर,
मईया तोरा भगती अपार ।
लिहिएं अरग हे मईया,
दिहीं आशीष हजार ।
पहिले पहिल हम कईनी,
छठी मईया व्रत तोहर ।
करिहा क्षमा छठी मईया,
भूल-चूक गलती हमार ।
Credit Details :
Song: Pahile Pahil Hum Kayeni Chhathi Maiya
Singer: Sharda Sinha
Music: Aditya Dev
Lyrics: Hriday Narayan Jha
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।