Current Date: 08 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

छठ पूजा Special - आदित मनाईला - Aadit Manaila - Full HD Video Song

- Anuradha Paudwal


🎵आदित मनाईला🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 संगीत: सुरिंदर कोहली

विवरण:
आदित मनाइला एक भक्तिपूर्ण छठ गीत है जिसे अनुराधा पौडवाल ने गाया है। इस गीत में छठ पूजा की महत्ता और भक्तों की आस्था का चित्रण किया गया है। भोर में नदी में स्नान से लेकर सूर्य देव की आराधना और अर्घ्य अर्पण तक की विधि को गीत में खूबसूरती से बयां किया गया है। साथ ही, इसमें बाँझ और गोतिनिया के तानों और दुखों को भी वर्णित किया गया है, जहां छठी माईया से आशीर्वाद मांगने की आशा की जाती है। यह गीत छठ पर्व के सांस्कृतिक और धार्मिक पहलुओं को जीवंत करता है।

गीत के बोल:
भोरवे में नदिया नहाईला
आदित मनाईला हो ।
बाबा फूलवा अक्षतवा चढ़ाईला
सब गुण गाईला हो ।।

अस धरवाईब सईया
अन्हरिया से बोझिल हो ।
बाबा अँगने में मांगीला
अंजोर ई मथवा नवाईला हो ।।

गजमोती चउका पुराईला
अंचरा बिछाईला हो ।
बाबा अँगने में फूलवा त लागेला
फलवा न खाईला हो ।।

ताना देके कहेले गोतीनिया
ई बाँझ बा बहिनिया नु हो ।
बाबा सुनी सुनी बोलिया गोतीनिया
मो लोरवा बहाईला हो ।।

चुप रहु धीर करूँ दुखिया ना
सुन रही कोखिया नु हो ।
बस आजु के नव ये महिनावा
होरिला मुस्काईला हो ।।

बाबा फूलवा अक्षतवा चढ़ाईला
सब गुण गाईला हो ।
बाबा फूलवा अक्षतवा चढ़ाईला
सब गुण गाईला हो ।।

Credit Details :

Song: Aadit Manaila
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Surinder Kohli
Lyrics: Traditional
Album: Chhath Pooja Ke Geet

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।