Current Date: 18 Dec, 2024

चलेंगे सांवरे से मिलने

- Avinash Karn , Tara Devi


M-    दिल ने ये कहा है दिलसे , चलेंगे संवरे से मिलने 
किया है .याद बाबा ने , जागा  है  हमे जादू 
मिलेंगे श्याम से चलके ,नहीं है दिल पे अब काबू 
फुर्सत भी है मौका भी ,खाटू कल ही जाउंगी 
खाटू जाकरके बाबा से मिलके ,प्यार पाऊँगी में –
न मुझको रोका न मुझको टोका ,सौ बार जाउंगी में 
F -     दिल के मंदर ही लगता पल पल है मुझको एहसास है 
साथ रहता है एसा लगता है तो साथ है 
M-    इधर या में उधर देखू सांवरा है जिधर देखू 
चाहे में जहाँ जाऊं में बाबा की वाही जाऊं 
फुर्सत भी है मौकाभी मौका भी में खाटू कल ही जाऊंगा 
F-    मेरी आँखों में मेरी यादो में है सांवरा 
उसके दर्शन की ,मेरा तन मन दी  हुआ है बावरा 
M-    जीते जी नहीं मरकर भी चाहे कुछ भी हो उससे मिलने को
खाटू जाऊंगा में बाबा  से लगन एसी लगी है भाब ना छूटेगी 
नहीं वो डोर छूटेगी फुर्सत भी हाउ मौका भी में खाटू कल ही जाऊंगा 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।