Current Date: 18 Dec, 2024

चले ना भूतों का ड्रामा

- Tara Devi , Avinash Karn


जय श्री राम जय जय जय जय जय श्री राम -2
बाला दर पे अर्जी लगाना -2, चले ना भूतों का अब ड्रामा -2
कहता है यह सारा जमाना -2, हे राम तेरा वाला है दीवाना -2
जय श्री राम जय जय जय जय जय श्री राम -2
तेरे दर पे आए कई बेसहारे उन्हें कष्टों से बाला तुम ही उभारे
इस कलयुग में रावण हुए ढेर सारे तू आ उनकी लंका अब फिर से जला दे
शक्ति अपनी फिर से दिखाना -2, चले ना भूतों का अब ड्रामा -2
कहता है यह सारा जमाना चले ना भूतों का अब ड्रामा
जय श्री राम जय जय जय जय जय श्री राम -2
पवनसुत के डर से जो भी भक्त आए
सारी चिंताओं से वह मुक्त हो जाए
कहीं बालाजी तो कहीं सालासर यह कहीं मेरे देवा बजरंगी कहलाए
तुम भी जीवन धन्य कर आना -2, चले ना भूतों का अब ड्रामा -2
कहता है यह सारा जमाना चले ना भूतों का अब ड्रामा
बाला दर पे अर्जी लगाना -2, भूत प्रेत और बाधा तू भगाना -2
कहता है यह सारा जमाना -2, हे राम तेरा बाला है दीवाना -2
जय श्री राम जय जय जय जय जय श्री राम -2
मैं सुन बाला महिमा तेरे धाम आया तेरे संग प्रेतराज भैरव को पाया
बाला तेरी खातिर सवामणी लाया मैं अर्जी लगा के मन तुझ से लगाया
बजरंगी जरा सोंटा घुमाना -2, भूत प्रेत और बाधा तू भगाना, 
और बाधा तू भगाना -8
 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।