Current Date: 14 Jan, 2025

चले आओ मेरे राम

- Jyoti Sharma


आओ मेरे राम आओ  आओ मेरे राम आओ आ भी जाओ 
नैना थक थक हारे तेरी राह निहारे -२
चले आओ मेरे राम अब द्वार हमारे 
नैना थक थक हारे तेरी राह निहारे
चले आओ मेरे राम अब द्वार हमारे 
नैना थक थक हारे..........................

जर जर हो रही मेरी काया अंत समय अब निकट है आया -२
काहे को देर लगाए हो भगवन क्र दो मुझपे थोड़ी सी दया 
नित राह साजु तेरा आसान लगाऊ
बेर तोड़ के में लौ मीठे सारे मीठे सारे
चले आओ मेरे राम अब द्वार हमारे 
नैना थक थक हारे .........................

अखिया तेरी दर्श को प्यासी तुझको पुकारे तेरी दासी -२
जीवन त्झपे क्र दिया अर्पण रघुनायक है घट घट वासी 
नाम तेरा ज्योति गाये मन तुझमे रमाये 
बिन तेरे कुछ ना भाये तुम जीने के सहारे 
चले आओ मेरे राम अब द्वार हमारे 
नैना थक थक हारे .........................

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।