Current Date: 17 Nov, 2024

चक दे चक दे इंडिया  -2

- Tara Devi, Deepak Ji


चक दे चक दे इंडिया  -2
आ......... आ.......... आ....... 
है प्रीत जहां की रीत सदा आ......... ओ........ 
है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं
भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं
हो........... हो......... हो.......... 
मेरे देश की धरती
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती 
मेरे देश की धरती-2
आ........... ओ............ 
छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी
नए दौर में लिखेंगे हम मिलकर नई कहानी
हम हिंदुस्तानी हम हिंदुस्तानी -3
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम
ए वतन ए वतन जान जा जानेमन यह समा यह बहार दिल की बात जानिसार
 जलवा तेरा जलवा तौबा मेरी तौबा -2
तेरी निगाहे करती हैं -2 तेरे कदमों पर सजदा सजदा
तेरा जलवा जलवा हो तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा जलवा हो तेरा जलवा जलवा
चक दे हो चक दे इंडिया -2
यहां हर कदम कदम पर धरती बदले रंग यहां की बोली में रंगोली सात रंग -2
पानी पहरे पहरे मौसम है नीले चांद तारे अंबर है
नदी सुनहरी हरा समंदर है यह सजीला
देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला -2
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिंदी है हम हिंदी हैं हम हिंदी है हम वतन हैं
हिंदुस्तान हमारा हमारा
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हमारा
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।