Current Date: 23 Jan, 2025

बम बम भोले

- Prem Kumar


बम बम भोले-4! बोल बम-2!
अंबर जैसा रंग है तेरा-2, सागर जैसे बाल!
एक तू ही धनवान हे भोले बाकी सब कंगाल! बम भोले!
एक तू ही है धनवान हे भोले बाकी सब कंगाल!
अंबर जैसा रंग है तेरा सागर जैसे बाल!
एक तू ही धनवान हे भोले बाकी सब कंगाल! बम भोले!
एक तू ही धनवान हे भोले बाकी सब कंगाल!बम बम भोले-4! 

जिस घर में हो भजन तुम्हारा खुशियों से भर जाए-2!
तेरे नाम को जपने से ही सोते भाग जगाए! जिस पर तेरी कृपा भोले वह हीरा बन जाए!
तू जिसको मिल जाए वह-2, हो जाए मालामाल! एक तू ही धनवान हे भोले बाकी सब कंगाल!
बम भोले! अंबर जैसा रंग है तेरा सागर जैसे बाल! एक तू ही धनवान हे भोले बाकी सब कंगाल! बम बम भोले-4! बोल बम-2!

राम शाम तेरी करें पूजा ब्रह्मा जी धरे ध्यान-2!
सारे सृष्टि के स्वामी तुम ही हो नारायण धरे ध्यान! कन कन में तुम व्यापक भोले मैं भी ध करु तेरा ध्यान!
काल के भी काल हो भोल-2,  तू है महाकाल! एक तू ही धनवान हे भोले बाकी सब कंगाल! बम भोले!
अंबर जैसा रंग है तेरा सागर जैसे बाल! एक तू ही धनवान हे भोले बाकी सब कंगाल! बम बम भोले-4! 

आग यंत्रणा मध्य तेरा तेरी शक्ति अपार-2! निराकार साकार तुम ही हो तुम ही जगत का आधार !
ॐ कार भी तुम ही हो भोले सबका पालनहार! रचने वाला तुमही हो भोले -2 तुम ही हो सब का काल!
एक तू ही धनवान हे भोले बाकी सब कंगाल! बम भोले! अंबर जैसा रंग है तेरा सागर जैसे बाल! एक तू ही धनवान हे भोले बाकी सब कंगाल! बम बम भोले-4!
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।