Current Date: 18 Jan, 2025

बोलो जरा 

- Priyanka Gupta


ग्यारस का मिलना मिलाना हर पल याद करू 
बिन दर्शन कहीं मर ना जाऊ सोच के मैं तो डरु
तेरे रहते क्या छूट जायेगा गम बाबा बोलो जरा 
तेरी गलियों में बाबा कब रखेंगे कदम बाबा बोलो जरा 
अपने भक्तो पे कब करोगे रेहम बाबा बोलो जरा 

एक झलक फिर से दिखाओ ना अपनी बाबा 
और नहीं कुछ तुमसे मैं तो मांग रहा ज्यादा 
बीत जायेगा मेरा सारा जनम बाबा बोलो जरा 
तेरी गलियों में बाबा कब रखेंगे कदम बाबा बोलो जरा 
अपने भक्तो पे कब करोगे रेहम बाबा बोलो जरा 

माना गलती हो गयी है अब तो क्षमा करो 
श्याम कहे हारे हुए को बाहों में भरो 
हमने सुना है है ये तेरा धरम बाबा बोलो जरा 
खाटू नगरी में कब रखेंगे कदम बाबा बोलो जरा 
अपने भक्तो पे कब करोगे रेहम बाबा बोलो जरा 
बाबा बोलो जरा .........................
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।