Current Date: 21 Jan, 2025

बोल कान्हा बोल

- शंकर चौधरी


M:-बोल कान्हा बोलगलत काम कैसे हो गया

कोरस :-बोल कान्हा बोलगलत काम कैसे हो गया

M:-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

कोरस :-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

M:-बोल कान्हा बोलगलत काम कैसे हो गया

कोरस :- बोल कान्हा बोलगलत काम कैसे हो गया

M:-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

कोरस :-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

M:- सत् भामा रूकमण् जैसी लुगाई

कोरस :-सत् भामा रूकमण् जैसी लुगाई

M:-राधे के साथ कैसे जोड़ी बनाई

कोरस :-राधे के साथ कैसे जोड़ी बनाई

M:-बोल कान्हा बोलतू -2, नादान कैसे हो गया

कोरस :-बोल कान्हा बोलतू नादान कैसे हो गया

M:-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

कोरस :-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

M:-ब्याह जिसे लाया वो दुहाई तेरी रानी

कोरस :-ब्याह जिसे लाया वो दुहाई तेरी रानी

M:-बिना ब्याह राधे दुहाई महारानी

कोरस :-बिना ब्याह राधे दुहाई महारानी

M:-बोल कान्हा बोल -2, ये सम्मान कैसे हो गया

कोरस :-बोल कान्हा बोलये सम्मान कैसे हो गया

M:-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

कोरस :-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

M:-तस्वीर बीवियों की कोने में पड़ी है

कोरस :-तस्वीर बीवियों की कोने में पड़ी है

M:-जितने भी मंदिर राधे बगल में खड़ी है

कोरस :-जितने भी मंदिर राधे बगल में खड़ी है

M:-बोल कान्हा बोल -2,ये विधान कैसे हो गया

कोरस :-बोल कान्हा बोल -ये विधान कैसे हो गया

M:-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

कोरस :-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

M:-राणी पटराणी सारी हजारी बजावे

कोरस :-राणी पटराणी सारी हजारी बजावे

M:-राधे महाराणी तुझ पे रोब जमावे

कोरस :-राधे महाराणी तुझ पे रोब जमावे

M:-बोल कान्हा राधे का गुलाम कैसे हो गया

कोरस :-बोल कान्हा राधे का गुलाम कैसे हो गया

M:-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

कोरस :-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

M:-रानी पटराणियों का लेता नहीं नाम है

कोरस :-रानी पटराणियों का लेता नहीं नाम है

M:- डंके की चोट कहे राधे मेरी जान है

कोरस :-डंके की चोट कहे राधे मेरी जान है

M:-फिर भी भक्त तेरा ये,-2 ये जहान कैसे हो गया

कोरस :-फिर भी भक्त तेरा येये जहान कैसे हो गया

M:-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

कोरस :-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

M:-जिसने भी प्यार किया वही बदनाम है

कोरस :-जिसने भी प्यार किया वही बदनाम है

M:-प्रेमिका के साथ तेरी  चार गुनी शान है

कोरस :-प्रेमिका के साथ तेरी  चार गुनी शान है

M:-झूठा सारा भेद -2, और पुराण कैसे हो गया

कोरस :-झूठा सारा भेदऔरपुराण कैसे हो गया

M:-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

कोरस :-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

M:-हक़ ज्यादा राधे का क्यों है बता दे

कोरस :-हक़ ज्यादा राधे का क्यों है बता दे

M:-राधे से कहना पड़े श्याम से मिला दे 

कोरस :-राधे से कहना पड़े श्याम से मिला दे 

M:-इतना बनवारी महरबान -2, कैसे हो गया

कोरस :-इतना बनवारी महरबान कैसे हो गया

M:-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

कोरस :-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

M:-बोल कान्हा बोलगलत काम कैसे हो गया

कोरस :- बोल कान्हा बोलगलत काम कैसे हो गया

M:-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

कोरस :-बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया -4

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।