Current Date: 22 Dec, 2024

बोल जयकारा

- Shubham Sharma


M: बोल सियापति रामचंद्र की
कोरस: जय
जय श्री राम जय श्री राम जय जय-2
M: अब मंदिर बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है-2 
जब मंदिर बन जाएगा सोच नजारा क्या होगा
बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
कोरस: जय श्री राम
M: बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
सिया राम के नारे होंगे दर्शन को सारे होंगे-2
दर्शन को सारे होंगे सोच नजारा क्या होगा
बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
कोरस: जय श्री राम
M: बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा

मंदिर मंदिर जपते जपते
कोरस: मंदिर मंदिर मंदिर मंदिर
M: मंदिर मंदिर जपते जपते हमने कई साल बिताए हैं 
नैनों में दरस की आस लिए हम आज अयोध्या आए हैं
है रामायण में राम लला कण कण में बसते राम लला
करते हैं नमन उस नगरी को-2, है जहां पर जन्मे राम लला 
मंदिर में मूरत होगी प्यारी सी सूरत होगी-2 
प्यारी सी सूरत होगी सोच नजारा क्या होगा
बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
कोरस: जय श्री राम
M: बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
जय श्री राम जय श्री राम जय जय-2

M: है धर्म की जीत बड़ी सबसे-2, था इंतजार हमको कब से 
अब सपना हो साकार हुआ जो देखा है हमने कब से 
श्री राम का राम लिए मुख पे अब निकल पड़े हैं सब घर से
 जीवन यह शुभम का धन्य हुआ-2, श्री राम कृपा हुई जब से
सब हिंद का एक ही नारा भगवा  चमके जग सारा-2 भगवा  चमके जग सारा सोच नजारा क्या होगा
बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
कोरस: जय श्री राम
M: बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
अब मंदिर बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है-2 
जब मंदिर बन जाएगा सोच नजारा क्या होगा
बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
कोरस: जय श्री राम
M: बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
सिया राम के नारे होंगे दर्शन को सारे होंगे-2
दर्शन को सारे होंगे सोच नजारा क्या होगा
बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
कोरस: जय श्री राम
M: बोल जयकारा जयकारा बोल जयकारा
बोल सियापति रामचंद्र की
कोरस: जय
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।