Current Date: 18 Jan, 2025

बिन बोले जब मिलता

- राज पारीक


बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे – 2
मेरी दुनिया तुम ही हो दुनिया से क्या माँगे– 2
बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे– 2
धन दौनत क्या माँगे मुस्कान ये दी तुमने – 2

 हमे श्याम प्रेमियो की पहचान ये दी तुमने
किस्मत को बनाते हो किस्मत से क्या माँगे

बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे – 2
कोई हम से पूछे जरा जन्नत कैसी होगी – 2
दावे से कहता हूँ खाटू जैसी होगी 
जीते जी स्वर्ग मिला मरने पर क्या माँगे

बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे – 2
हम से नालायक को लायक समझा तुमने – 2
अपनो ने ठुकराया अपना समझा तुमने 
तुमको ही मागँ लिया तुम से अब किया माँगे

बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे – 2
मेरी दुनिया तुम ही हो दुनिया से क्या माँगे– 2
बिन बोले जब मिलता हम बोल के क्या माँगे – 4

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।