Current Date: 18 Jan, 2025

बिगड़ी मेरी बना दे देवि

- Lakhbir Singh Lakkha


सदा पापी से पापी को भी तुम
माँ भव-सिन्धु तारी हो
फंसी मझधार में नैया को भी
पल में उभारी हो
ना जाने कौन ऐसी भूल
मुझ से हो गयी मैया
तुमने अपने इस बालक को माँ
मन से बिसारी हो

बिगड़ी मेरी बना दे मैया जी मेरी मैया
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे)
ओ, बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया
(ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया)
मैया मेहरों
अरे, ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया

अपना मुझे बना ले
अपना मुझे बना ले मेरी मैया
अपना मुझे बना ले मेरी मैया
अपना मुझे बना ले मेरी मैया
(अपना मुझे बना ले मेरी मैया)
(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैया
(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं
(दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं)
मेरी अखियाँ, माँ मेरी ये अखियाँ
दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं
(दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं)
सावन के जैसे झर-झर-झर-झर
(सावन के जैसे झर-झर अखियाँ बरस रहीं हैं)

दर पे मुझे बुला ले मैया जी
ओ, दर पे मुझे बुला ले मेरी मैया
दर पे मुझे बुला ले मेरी मैया
दर पे मुझे बुला ले मेरी मैया
(दर पे मुझे बुला ले ऐ शेरोंवाली मैया)
(दर पे मुझे बुला ले ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे

आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी माँ
(आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी)
आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी
सुनती हो सब की विनती मैया
(सुनती हो सब की विनती) मेरी मैया शेरों वाली

मुझ को दरश दिखा दे मैया जी शेरांवालीये
मुझ को दरश दिखा दे ए मेहरों वाली मैया
(मुझ को दरश दिखा दे ए मेहरों वाली मैया)
मुझ को दरश दिखा दे मेरी मैया
मुझ को दरश दिखा दे मेरी मैया
मुझ को दरश दिखा दे मेरी मैया
(मुझ को दरश दिखा)
(मुझ को दरश दिखा)
(मुझ को दरश दिखा)
(मुझ को दरश दिखा)
(मुझ को दरश दिखा दे ए मेहरों वाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे

शर्मा पे शेरोंवाली दृष्टी दया की कर माँ
(शर्मा पे शेरोंवाली दृष्टी दया भी कर माँ)
ए माँ, मेरी मैया
मेरी माँ, मेरी माँ, मेरी माँ
शर्मा पे मेरी मैया दृष्टी दया की कर माँ
(शर्मा पे शेरोंवाली दृष्टी दया की कर माँ)
चरणों की धुल देकर, देकर
चरणों की धुल देकर लक्खा की झोली भर माँ

मरते को अब जिला दे मैयाजी, ओ माँ
मरते को अब जिला दे ऐ शेरोंवाली मैया
मरते को अब जिला दे मेरी मैया
मरते को अब जिला दे मेरी दाती
(मरते को अब जिला)
(मरते को अब जिला)
(मरते को अब जिला)
(मरते को अब जिला)
(मरते को अब जिला दे ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे (ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)

ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया माँ
(ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया)
मैया, ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया, मैया
(ए मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया)
अपना मुझे बना ले ऐ मेहरों वाली मैया
(अपना मुझे बना ले ऐ मेहरों वाली मैया)

बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे) ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।