Current Date: 18 Jan, 2025

बिगड़ी बना दो बालाजीं

- योगेंदर – कमल


बालाजी बालाजी,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं,
तेरे चरणों में आया दीवाना जी,
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी।।

तर्ज – श्री राम जानकी।

माता अंजनी के प्यारे दुलारे हो तुम,
भोले बाबा के रूद्र अवतारी हो तुम,
जग में बाजे तुम्हारा ही डंका जी,
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी।।

राम संकट में तुम सहारा बने,
सीताराम जी का आँखों का तारा बने,
तुमसा कोई नहीं जग में दूजा जी,
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी।।

दास ‘योगेंद्र’ दरबार आया प्रभु,
चरण ‘कमल’ भी अरदास लाया प्रभु,
पाएं जन्म जन्म वर चाहूँ जी,
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी।।

बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं,
तेरे चरणों में आया दीवाना जी,
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।