M:- जो हारे का साथ निभाये बिगड़ा काम बनाये
ऐसे तो श्याम बाबा है -४
कोरस :- ऐसे ही श्याम बाबा है
1.
F:- बिगड़ा काम जो कही नहीं बनता उसको श्याम बनाता
बिना बहारो के गुलशन फिर से फूल खिलाये
गुमनामी के अँधियारो से जो रास्ता दिख लाये
ऐसे तो श्याम बाबा है -४
जो हारे का साथ निभाये ........................
कोरस :- ऐसे ही श्याम बाबा है
2.
F:- खाटू वाला श्याम धणी है देव बड़ा अलबेला
सिम दीवानो का रहता है दर पे हर दम मेला
रोटी हुई आखो को पल में जो मुस्कान दिलाये
ऐसा तो श्याम बाबा है -४
जो हारे का साथ निभाये ........................
कोरस :- ऐसे ही श्याम बाबा है
3.
F:- तीन लोक नौ खंड से इसकी न्यारी लखदातारी
देता है ओकात से ज्यादा कहता राज अनाड़ी
जिसकी महिमा ब्रम्हा विष्णु देव समझ ना पाए
ऐसा तो श्याम बाबा है -४
जो हारे का साथ निभाये ........................
कोरस :- ऐसे ही श्याम बाबा है
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।