Current Date: 18 Jan, 2025

भोले तेरे दर्शन को हम तरसे

- Rajendra Prasad Soni


दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे....

तेरे द्वार दीप जलाते आये कई युग से,
भक्ति भाव स्वीकारो मेरे एक विनय तुमसे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे....

मांगे न हम हीरे मोती शिव शंकर तुझसे,
मांग रहे है किरपा तेरी प्रभु कई जनमन से,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे....

चांद सितारे ये कैलाशी मांगे न तुझसे,
"राजेंद्र को ऐसा वर दे तू हिरदय बीच बसे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे.....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।