Current Date: 18 Jan, 2025

भोले तेरा सहारा

- Harish Magan


हे शिव शंकर भोलेनाथ, मने तेरा एक सहारा है,
एक सहारा है, मने तेरा एक सहारा है,
हे शिव शंकर भोलेनाथ…………

आया हूँ में दर पे तेरे, साथी ना कोई संग में मेरे,
कर दो दूर सभी अंधरे, मैने पुकारा है,
हे शिव शंकर भोलेनाथ…………

शम्भु बिगड़ी बात बनादे, मेरा सोया भाग जगादे,
सत का मार्ग मने दिखा, जग झूठा सारा है,
हे शिव शंकर भोलेनाथ…………

जिसने ले ली शरण तुम्हारी, उसकी कटी बीमारी सारी,
हे शिव शंकर हे त्रिपुरारी, लागे प्यारा है,
हे शिव शंकर भोलेनाथ…………

दूर करो दुविधा मेरे मन की, धूल रमाऊ तेरे चरणन की,
नावँ बीच में भूलन की, ना मिले किनारा है,
हे शिव शंकर भोलेनाथ…………

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।