Current Date: 23 Dec, 2024

भोले शंकर जी

- आकाश साहू


भोले शंकर जी दूल्हा बन आये,
भोले जी अपनी शादी में क्या गजब ढाये

मेरे भोले बाबा जी की क्या बात है,
भोला दूल्हा बने आज की रात है,
चंदा गंगा का सेहरा सजाये,
भोले जी अपनी शादी में

माला सर्पो की देखो गले सजे है,
तन पर बादम्बर लिपटा नंदी साथ है,
तन पे भस्मी भभूति लगाए,
भोले जी अपनी शादी में

देखो कैसे अनोखी ये बारात है,
देख के गोरा मैया की अरदास है,
गोरा मैया जी अर्ज लगाए,
भोले जी अपनी शादी में

भेष बदलो भयंकर मेरे नाथ रे,
संग में जाना विधा होके है साथ में,
सोना मुखड़ा भोले ने दिखाए,
भोले जी अपनी शादी में

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।