M:- हर हर गंगे गं गंगे गं गंगे हर हर गंगे गं गंगे गं गंगे
मेरे भोले शंभो,मेरे भोले शंकर
1.
मैं जब लू तेरा नाम तू मेरा सब दुःख मेट जाता है
मेरे भोले शंकर जी ने सबको संभाल के रखता है
हर हर गंगे गं गंगे गं गंगे हर हर गंगे गं गंगे गं गंगे
मेरे भोले शंभो मेरे भोले शंकर
2.
M:- भोले बाबा सबके सर पे रख तू अपना हाथ
भोले बाबा तेरे चरण पे रख दू अपना सर
भोले बाबा मैं तो तेरा दासी बनकर जीऊंगा
भोले बाबा मैं तो जी के तेरी सेवा करूँगा
हर हर गंगे गं गंगे गं गंगे हर हर गंगे गं गंगे गं गंगे
मेरे भोले शंभोमेरे भोले शंकर
3.
M:- भोले बाबा आदिनाथ है कोई ना बोल पायेगा
गंगा माँ जब बहेगी तो सारे पाप ले जायेगा
मेरे भोले शंकर जी सबको प्यार दे जायेगा
भोले बाबा तू तो सुने सबके मन की बात
भोले बाबा मुझ दासी को ले चल अपने साथ
भोले बाबा मैं तो तेरा दासी बनकर जीऊंगा
भोले बाबा मैं तो जी के तेरी सेवा करूँगा
भोले बाबा मैं तो तेरा दासी बनकर जीऊंगा
भोले बाबा मैं तो जी के तेरी सेवा करूँगा
भोले बाबा सबके सर पे रख तू अपना हाथ
भोले बाबा तेरे चरण पे रख दू अपना सर
भोले बाबा मैं तो तेरा दासी बनकर जीऊंगा
भोले बाबा मैं तो जी के तेरी सेवा करूँगा
हर हर गंगे गं गंगे गं गंगे हर हर गंगे गं गंगे गं गंगे
मेरे भोले शंभो मेरे भोले शंकर
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।