Current Date: 18 Jan, 2025

भोले के संग में

- Sheela Kalson


भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी,
मेरे घर वो आएंगी हां मेरे घर वो आएंगी.....

जब मेरी मैया गलियों में आई मैं तो सिंदूरा मांगूगी,
मैं तो सिंदूरा मांगूगी हां मैं तो सिंदूरा मांगूगी,
जब मैं सिंदूर मांगूगी तो मैं मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी....

जब मेरी मैया द्वार पे आई है तो बिंदियाँ मांगूगी,
मैं तो बिंदियाँ मांगूगी हाँ तो बिंदियाँ मांगूगी,
जब मैं बिंदियाँ तो मैं मैया मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी....

जब मेरी मैया अंगना मैं आई मैं तो कंगना मांगूगी,
मैं तो कंगना मांगूगी हाँ मैं तो कंगना मांगूगी,
जब मैं कंगना मांगूगी तो मैं मैया मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी…..

जब मेरी मैया मंदिर आई है मैं तो चुनरी मांगूगी,
मैं तो चुनरी मांगूगी हाँ मैं तो चुनरी मांगूगी,
जब मैं चुनरी मांगूगी तो मैं मैया मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी…..

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।