Current Date: 19 Jan, 2025

भोले के रंग में

- GR Gourav Panchal


मस्ती सी छायी है भरया उमंग में,
मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में....

देखे से या दुनिया सारी प्यारा लगे से मैंने भोला भंडारी,
देखे से या दुनिया सारी प्यारा लगे से मैंने भोला भंडारी,
आज जीतना से मैंने आज भक्ति की जंग में,
मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में,
मस्ती सी छायी है भरया उमंग में,
मैं तो रंग गया री भोले के रंग में....

जल्दी चिलम का सुट्टा लगाओ,
भर के भांग का लोटा पिलाओ,
मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में....

सजा हुआ हर द्वार सारा भोले मैंने लगे प्यारा,
तीनो लोक में तेरे नाम के लगते है जयकारे,
डमरू वाले भोले बाबा हर कोई तुझे पुकारे,
मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में……

अच्छी लागे से मैंने भोले की बूटी,
जल्द चढ़ाना मंगल खापुटी,
राहुल चाले गए अंकुर के सांग में,
मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में…

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।