Current Date: 21 Jan, 2025

भोले जी के मंदिर मे

- Meenakshi Mukesh


ढोलक नगाड़े मिरदंग बाजे,
झाझर की होए झंकार भोले जी के मंदिर में,
भोले जी के मंदिर में शंकर जी के मंदिर में,
गूंजे जय जयकार भोले जी के मंदिर में,
हो भक्तों की भीड़ है अपार भोले जी के मंदिर मे....

लेकर के कावड़ बम बम बोले,
नाच रहे नर नार भोले जी के मंदिर में,
भोले जी के मंदिर में शंकर जी के मंदिर में,
गूंजे जय जयकार भोले जी के मंदिर में,
हो भक्तों की भीड़ है अपार भोले जी के मंदिर मे...

ब्रह्मा विष्णु भोले जी के दर पे,
परिक्रमा लगाऐ बारंबार भोले जी के मंदिर में,
भोले जी के मंदिर में शंकर जी के मंदिर में,
गूंजे जय जयकार भोले जी के मंदिर में,
हो भक्तों की भीड़ है अपार भोले जी के मंदिर मे....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।