Current Date: 18 Dec, 2024

भोले जी बुलाए

- नीलिमा, सिमरत


भोले जी बुलाये चल

चल रे सजनवा …2

भोले जी बुलाये चल

चल रे सजनवा

चल वैद्यनाथ धाम

शिव जी रहे है पुकार

दर्शन पाएंगे ..2

वह की है गौरी

ऊँची नीची रे डगरिया ..2

भये कठिन सफर जहा

बाबा का है दर

पाँव पहात जायेंगे ….2

भोले जी बुलाये चल

चल रे सजनवा

भोले जी बुलाये ….

भोले नाथ का संदेसा आया

ठंडी हवाओ के संग हो ..

छले पद जायेंगे पैरों में

दुखने लगेगा मेरा अंग हो …

बाबा ने बुलाया हम क्यों जाये -2

शिव शम्भू हे दर होऊ …

वह की है गौरी

ऊँची नीची रे डगरिया ..2

चल वैद्यनाथ धाम

शिव जी रहे है पुकार

दर्शन पाएंगे ..2

भोले जी बुलाये चल

चल रे सजनवा

भोले जी बुलाये …

हो … हो ….

हो ….हो ….

इतने दरबारी जाते है

शिव के दर्शन पाए हो …

दिप धुप कर अपने घर ही

बाबा के गुन गए हो ….

वही जाके देखे हम

भोले की डगरिया ..2

जाहि माँ गंगा की धमहो ..

वह की है गौरी

ऊँची नीची रे डगरिया ..2

भये कठिन सफर जहा

बाबा का है दर

पाँव पहात जायेंगे ….2

भोले जी बुलाये चल

चल रे सजनवा

भोले जी बुलाये ….

होते है वो किस्मत वाले

बाबा जिनको बुलाये हो ..

ठीक कहा है तुमने सजनी

मेरे समझ में आये हो …

जल्दी कर लो अब तयारी ..2

जाना बैधनाथ धाम हो …

शिव धाम जाये

जेक दर्शन पाए ..2

करते बोलो बम बम

जाये बाबा धाम हम

दर्शन पाएंगे हो …

भोले जी बुलाये चल

चल रे सजनवा …2

भोले जी बुलाये चल

चल रे सजनवा

चल वैद्यनाथ धाम

शिव जी रहे है पुकार

दर्शन पाएंगे ..2

भोले जी बुलाये चल

चल रे सजनवा …2

भोले जी बुलाये चल

चल रे सजनवा …2

भोले जी बुलाये ….

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।