ॐ नमः शिवाय
गले में पहने हैं नागों की माला
रूप निराला शंकर भोला है भोला
पिता भांग का प्याला रे
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी
जटा में गंगा करे नंदी की सवारी
शंकर है मेरा जिसने सारी दुनिया तारी
रूप है इसका आला रे
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी
जो भी भोले का नाम पुकारे
भोले बाबा उसके काज संवारे
मेरा भोला बड़ा मतवाला रे
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी
सुनेत्र भी तेरे दर पे आये
कमलेश कपूर भजन भोले के गाए
ऐसा भोले ने जादू डाला रे
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।