Current Date: 18 Jan, 2025

भावना

- राजीव विजयवर्गीय और अतुल नवलखा


है मेरी यही प्रार्थना,
करता रहूं आराधना,
हे शंखेश्वर पारस नाथ,
रखदो प्रभु मेरे सिर पर हाथ,
हर जन्म मुझे देना साथ।।

है वीतरागी करुणाकर,
मांगु बस मैं इतना वर,
करो कृपा की अब बरसात,
रखदो प्रभु मेरे सिर पर हाथ,
हर जन्म मुझे देना साथ।।

सुबह शाम तेरा ध्यान धरु,
दीन दुखी की सेवा करू,
यही अरज है दीनानाथ,
रखदो प्रभु मेरे सिर पर हाथ,
हर जन्म मुझे देना साथ।।

जब तक है मेरा जीवन,
करता रहु तेरा सुमिरन,
“भगवन” दो ऐसी सौगात,
रखदो प्रभु मेरे सिर पर हाथ,
हर जन्म मुझे देना साथ।।

है मेरी यही प्रार्थना,
करता रहूं आराधना,
हे शंखेश्वर पारस नाथ,
रखदो प्रभु मेरे सिर पर हाथ,
हर जन्म मुझे देना साथ।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।