Current Date: 22 Dec, 2024

भारत के 5 प्रसिद्ध माँ दुर्गा मंदिर (Bharat Ke 5 Prasiddh Maa Durga Mandir)

- The Lekh


भारत के 5 प्रसिद्ध माँ दुर्गा मंदिर

मनसा देवी मंदिर, उत्तराखंड

मां आदिशक्ति को समर्पित यह पहला मंदिर हरिद्वार के पास गांव में स्थित है। माना जाता है इस मंदिर में भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, जिस कारण यह मंदिर मनसा देवी के नाम से पहचाना जाने लगा। मंदिर के बारे में एक किवदंती यह बताई जाती है की यह देवी एक बार हमीरवासिया परिवार के मुखिया सेठ सूरजमलजी के सपने में प्रकट हुई, और उनसे मंदिर के निर्माण के लिए कहा। मनसा देवी मंदिर में मौजूद के पेड़ पर बहुत से लोग मन्नत का धागा बांधते है और मन्नत पूरी होने के बाद यहां आकर फिर से यह धागा खोल देते है।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी


कामाख्या मंदिर, असम

देवी दुर्गा के शक्तिपीठों में से एक मां कामाख्या का यह मंदिर असम के गुवाहाटी शहर में स्थित है। यह मंदिर वह स्थान है, जहां माता सती के शरीर का एक भाग गिरा था। माता के माहवारी के दिनों में इस मंदिर में उत्सव मनाया जाता है। माना जाता है की इन तीन दिनों में जब मंदिर के पट बंद होते है तो यहां एक सफ़ेद रंग का वस्त्र बिछाया जाता है, जो मंदिर के कपाट खुलने के बाद लाल हो जाता है। दुर्गा पूजा और अंबुबाची मेले के लिए यह मंदिर खास तौर पर प्रसिद्ध है।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा


अम्बा माता मंदिर, गुजरात

अम्बा माता मंदिर का यह मंदिर गुजरात के जूनागढ़ में स्थित है। मंदिर की मुख्य विशेषता पहाड़ पर स्थित अम्बा माता का मंदिर है, जो देवी माँ के एक अवतार को समर्पित है। भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक मां दुर्गा का यह मंदिर गुजरात के लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। इस जगह में माता सती का हृदय गिर था, जिसके बाद एक शक्तिपीठ के रूप में इस मंदिर की स्थापना की गई।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा


करणी माता मंदिर, राजस्थान

राजस्थान के बीकानेर शहर में स्थित करणी माता का यह मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है। करणी माता मंदिर की अनूठी विशेषता, यहां पर मौजूद चूहों की आबादी है। ऐसा माना जाता है की इस मंदिर में हज़ारों की संख्या में चूहे पाएं जाते है। मंदिर का एक अन्य आकर्षण इसके विशाल चांदी के द्वार और संगमरमर की नक्काशी है जो महाराजा गंगा सिंह द्वारा दान की गई थी। मंदिर में नवरात्रि उत्सव के समय भारी भीड़ देखने को मिलती है।

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा


दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता

दक्षिणेश्वर काली मंदिर कोलकत्ता के हुगली नदी तटके दूसरी ओर स्थित है। माना जाता है की इस मंदिर रामकृष्ण परमहंस ने मां दुर्गा के स्वरुप की आराधना की थी। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण रानी रश्मोनी ने वर्ष 1847 में करवाया था। मंदिर में एक विशाल प्रांगण है और यह 12 अन्य मंदिरों से घिरा हुआ है जो भगवान शिव को समर्पित हैं।

 

5 Famous Maa Durga Temples of India

Mansa Devi Temple, Uttarakhand

This first temple dedicated to Maa Adishakti is situated in the village near Haridwar. It is believed that all the wishes of the devotees are fulfilled in this temple, due to which this temple came to be known as Mansa Devi. A legend about the temple is told that this goddess once appeared in the dream of Seth Surajmalji, the head of the Hamirwasiya family. And asked them to build the temple. Many people tie a thread of vow on the tree present in Mansa Devi temple and after the vow is fulfilled, they come here and open this thread again.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

Kamakhya Temple, Assam

This temple of Maa Kamakhya, one of the Shaktipeeths of Goddess Durga, is located in Guwahati city of Assam. This temple is the place where a part of the body of Mata Sati fell. A festival is celebrated in this temple during the menstruation days of the mother. It is believed that during these three days, when the doors of the temple are closed, a white colored cloth is spread here, which turns red after the doors of the temple are opened. This temple is especially famous for Durga Puja and Ambubachi fair.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

Amba Mata Temple, Gujarat

This temple of Amba Mata Temple is located in Junagadh, Gujarat. The main feature of the temple is the temple of Amba Mata situated on the mountain, which is dedicated to an incarnation of the Mother Goddess. One of the major Shaktipeeths of India, this temple of Maa Durga is one of the popular temples of Gujarat. Mother Sati's heart had fallen at this place, after which this temple was established as a Shaktipeeth.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha

Karni Mata Temple, Rajasthan

This temple of Karni Mata located in Bikaner city of Rajasthan is dedicated to Goddess Durga. The unique feature of Karni Mata Temple is the population of rats present here. It is believed that thousands of rats are found in this temple. Another attraction of the temple is its huge silver gate and marble carvings which were donated by Maharaja Ganga Singh. A huge crowd is seen in the temple during Navratri festival.

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha

Dakshineswar Kali Temple, Kolkata

Dakshineswar Kali Temple is situated on the other side of the Hooghly river bank of Kolkata. It is believed that Ramakrishna Paramhans worshiped the form of Maa Durga in this temple. It is said that this temple was built by Rani Rashmoni in the year 1847. The temple has a huge courtyard and is surrounded by 12 other temples dedicated to Lord Shiva.

अन्य लेख एवं कथाएँ :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।