भक्त करें जयकार बालाजी
बजरंग बाला जपती हूँ माला
भक्त करें है जय जयकार बालाजी
हाथ कंगन साजे पांव नूपुर बाजे
प्यारा सा लागे दरबार बालाजी
बजरंगी तेरे दर पर जिसने भी सर झुकाया
हो रंक चाहे राजा तूने गले लगाया
जय बजरंगबली डूब नैया चली
मेरी नैया लगा दो तुम पार बालाजी
2. मंदिर है मेहंदीपुर में , बजरंगी तेरा प्यारा
सारे जहां में ऐसा , देखा नहीं नजारा
भक्त गाते हैं गुण , ओ बाबा सुन
अब खोलो दया के भंडार बालाजी
3. दर से तेरे ए बाबा , खाली कोई ना जाए
मन की मुराद पाए , जो दर पर तेरे आए
बाबा आशीष तेरा , बरसाए तो रखना
तेरी कृपा की जय जयकार बालाजी
बजरंग बाला…….
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।