Current Date: 18 Dec, 2024

भक्त बनता हूँ

- चित्र विचित्र महाराज


भक्त बनता हूँ मगर,
अधमों का हूँ सरताज भी,
देखकर पाखंड मेरा,
हंस पड़े ब्रजराज भी।।

कौन मुझसे बढकर पापी,
होगा इस संसार में,
सुन के पापों कि कहानी,
डर गये यमराज भी,
भक्त बनता हूं मगर,
अधमों का हूँ सरताज भी,
देखकर पाखंड मेरा,
हंस पड़े ब्रजराज भी।।

क्यों पतित उनसे कहे,
सरकार तुम तारो हमें,
हैं पतितपावन तो रखेंगे,
अपनी लाज भी,
भक्त बनता हूं मगर,
अधमों का हूँ सरताज भी,
देखकर पाखंड मेरा,
हंस पड़े ब्रजराज भी।।

‘बिन्दु” दृग के दिल हिला दें,
क्यों न दीनानाथ का,
दर्द दिल भी साथ है और,
दुखभरी आवाज भी,
भक्त बनता हूं मगर,
अधमों का हूँ सरताज भी,
देखकर पाखंड मेरा,
हंस पड़े ब्रजराज भी।।

भक्त बनता हूँ मगर,
अधमों का हूँ सरताज भी,
देखकर पाखंड मेरा,
हंस पड़े ब्रजराज भी।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।