Current Date: 16 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

Bam Bholle Lyrics – Laxmii Bomb - Latest Song 2020

- Viruss


🎵बम भोले🎵

🙏 गायक: वायरस
🎼 संगीत: उल्लुमानती

विवरण:
बम भोले गाना एक शक्तिशाली भक्ति गीत है जिसमें वायरस ने भोलेनाथ की भक्ति और उनके अद्वितीय आशीर्वाद को आवाज दी है। इस गीत में महाकाल की शक्ति और भक्तों की श्रद्धा का सुंदर मिश्रण है। 'बम भोले बम बम' के मंत्र के साथ यह गीत न केवल भक्ति को जगाता है, बल्कि एक सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास भी देता है। भोलेनाथ के आशीर्वाद से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं, यह गीत इसका सजीव उदाहरण है।

गीत के बोल:
अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का -4

बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बम भोले बम बम

बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बम भोले बम बम

भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे
भोले हारेंगे जो कष्ट तुम्हारे
भोले के नाम पे चलती ये दुनिया
पार लगेगा के भोले के सहारे
भोले के नाम के दीवाने हुए हम
फिर भूल गये हम तो सारे ज़िंदगी के गम
तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने
जैसे हनुमान जी को दिए श्री राम ने
भोले की भक्ति मैं मिलके सारे आज बोले
हर हर महादेव महाकाल बम बोले

बम भोले बम भोले
बम भोले बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम बम बम बम बम
बम बम बम बम बम भोले

डर ना किसी बात का
साथ भोलेनाथ का
सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का
डर ना किसी बात का
साथ भोलेनाथ का
सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का

शिव शम्भू, शिव शंकर
तेरा नशा है चढ़ा बस हम पर
लेके नाम भोले का हूँ निहाल
मन में ना है कोई ख्याल
भोले में मैं मगन हूँ
वो जानता है सबका हाल
बस्तो के टोले में
खोये सारे भोले में
भूल गए है दुनिया
जब से मन लगा है भोले में

मुझपे चढ़ा है बस भोले का रंग
हर कण में हर क्षण में
हैं भोले मेरे संग
लेके तेरा नाम भक्ति में तेरे ही रहा हूँ
सबकुछ छोड़ के शक्ति में तेरी जी रहा हूँ

बम बम बम भोले भोले

Credit Details :

Song: Bam Bholle
Singer: Viruss
Music: Ullumanati
Lyrics - Ullumanati

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।