🎵मैं शिव हूं🎵
🙏 गायक: विनीत कटोच और विनय कटोच
🎼 संगीत: विनय कटोच
विवरण:
विनीत कटोच और विनय कटोच का भव्य भजन मैं शिव हूँ भगवान शिव के विविध रूपों को उजागर करता है। भजन में शिव के शांत, रुद्र, महाकाल और अखंड रूपों का विस्तृत वर्णन किया गया है। 'मैं शिव हूँ' के बोल भगवान शिव की शक्ति, विनाश और रचनात्मकता को प्रकट करते हैं। यह भजन भगवान शिव के असीम सामर्थ्य को समझने और भक्ति में समर्पण करने का एक अद्वितीय अनुभव है।
गीत के बोल:
जो शांत होके गुंजता,
हां मैं ही तो वो शोर हुं,
आकाश हुं पाताल भी,
मैं सुखसम हुं विशाल भी,
शिव हुं,
शिव हुं....
पतन हुं मैं विकास हूं,
तमाश हूं मैं प्रकाश हूं,
रुद्र हुं निगल लू सब,
हां मैं ही वो विनाश हूं,
मैं खंड हुं मैं अखंड भी
प्रचंड हुं मैं,
मैं ही शांति,
मैं शिव हुं,
मैं ही तो हुं,
हां मैं शिव हुं,
शिव हुं,
शिव हुं,
शिव हुं....
मैं घोर हु मै अघोर हूँ,
वीभत्स हूँ मै विभोर हूँ,
मैं पूर्ण हूँ मैं शेष हूँ,
स्मगरा माई हाय विशेष हुण्,
जगत का हूं आधार मैं,
हां मै ही तू महेश हूँ,
हां मै ही तू महेश हूँ,
मैं शिव हुं,
मैं ही तो हुं,
हां मैं शिव हुं,
शिव हुं,
शिव हुं,
शिव हुं....
मैं आदि हूँ मैं चींटी हूँ,
मैं राख हुन ज्वलंत हूँ,
सिरजन मैं हुन मैं काल हुं,
हूँ सुंदर मैं विक्राल हूँ,
जो मृत्यु मोक्ष बाँटता,
हूँ मैं ही तो महाकाल हूँ।
Credit Details :
Song: Main Shiv Hun
Singer: Vineet Katoch & Vinay Katoch
Music: Vinay Katoch
Lyrics: Hitesh Ramsharan
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।