🎵केदारनाथ🎵
🙏 गायक: विनय कटोच और विनीत कटोच
🎼 संगीत: विनय कटोच
विवरण:
केदारनाथ भजन में विनय कटोच और विनीत कटोच ने भगवान केदारनाथ की महिमा और उनके दर की अद्भुत दिव्यता का गान किया है। इस भजन में भगवान शिव के पवित्र स्थान के बारे में बताया गया है, जहां भक्त अपनी श्रद्धा और प्रेम से शिवजी के दर्शन करने पहुंचते हैं। इस भजन के माध्यम से शिव के प्रति भक्ति और उनके दर से जुड़ी दिव्य ऊर्जा का अनुभव किया जा सकता है। इसे सुनकर आपके मन में शांति और संतुलन आएगा।
गीत के बोल:
भोले छोड़ दुनिया दर तेरे आया हु मै,
तुझसे जो दूर था बेचैन था घर लौट आया हु मै,
ये आसमा है नीला नीला धुप नरम लगे चुभती नही है,
की बहता पानी मीठा मीठा प्यास दिल की भुज सी गयी है,
की दिल मई उड़ रही है तितलियाँ हुआ है आज बाग़,
मधुर बजे है कोई बंसी हवाए शंखनाद,
भोले की तेरे ये दर सा नज़ारा,
नही है खाई पुरे संसार मे,
जो पोहोचा वो स्तब्ध सा देखता ही रह गया,
कहने लगा दोनों हाथ जोड़ की,
कहा मै आ गया लगे की पा गया....
भोलेनाथ दर तेरे ये स्वर्ग सा लगे,
ओ भोलेनाथ केदारनाथ,
ओ सोमनाथ ओ तुंगनाथ,
ओ मेरे नाथ...
लाखो मीलों चल की आयें दरवाजे झुक के खड़े है,
भोले तेरे चाहने वाले मिलना है जिद पे अड़े,
आखो मे भर की तस्वीर कर लूँ पलकों मे रखूं मैं सजा के,
मन मे ही तेरा मंदिर बना लू दी से मे रखुं लगा की,
दिल मे उड़ रही है तितलियाँ हुआ है आज बाग़,
मधुर बजे है कोई बंसी हवाए शंखनाद,
आया मै जो आया पाया मैने पाया,
दर तेरा भाया मुझे बाबा,
आया मे जो आया पाया मैने पाया,
देखा आँखों से तो आया यकीन आया,
कहते है क्यों देवभूमि धारा को,
स्वर्ग से आती है यहाँ हवा,
जो ये छुती है तन को शीतल मन हो,
लगे तू पास है कोई भी शान हो,
रंग बिरंगी है फूलों की घाटियाँ,
रात सितारों से जगमग हो वादियाँ,
यहाँ पहाड़ो मई रहता हु भोले,
सुंदर नजारों मई रहता तू भोले,
दर तेरा घर तेरा है भाया भोले भोले मेरे भोले,
यहाँ कण कण मई तू समाया भोले भोले मेरे भोले.....
Credit Details :
Song: Kedarnath
Singer: Vinay Katoch & Vineet Katoch
Music: Vinay Katoch
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।