Current Date: 29 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

Tere Charno Men Hum Apni Shradha Ke Phool Chadhayege - Bhootnath Bhajan Mala 2011

- Vijay Soni


🎵तेरे चरणों में हम🎵

🙏 गायक: विजय सोनी
🎼 गीत: बृजरतन डागा, सुनील गुप्ता, रवि केजरीवाल और श्याम

विवरण:
विजय सोनी द्वारा गाया भजन तेरे चरणों में हम एक भक्त की गहरी श्रद्धा और भगवान शिव के प्रति समर्पण की अभिव्यक्ति है। इस भजन में भगवान की कृपा, जीवन के सुखों और संतोष का अहसास होता है। भगवान के चरणों में समर्पण करके भक्त उनसे शांति, सुरक्षा और आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं। यह भजन जीवन में श्रद्धा और विश्वास को और भी गहरा करता है, और भक्तों के दिलों में शिव के प्रति प्यार और भक्ति को प्रेरित करता है।

गीत के बोल:
तेरे चरणों में हम अपनी श्रदा के फूल चढ़ायेगे,
जब तक है सांसे इस तन में हम तेरा ही गुण गाये गे,

तूने तो हम को बहुत दिया भर दी तूने झोली खाली,
जीवन की बगियाँ महका दी रखवाली की बन कर माली,
रखी न कोई तूने कमी हर सुख को तूने पाया है,
जीवन है मेरा बदल गया तूने जब से अपनाया है,
तेरे चरणों में हम अपनी श्रदा के फूल चढ़ायेगे,

भगवान और भक्त का दुनिया में रिश्ता तो बड़ा ही न्यारा है ,
जो शरण तुम्हारी आता है बाबा वो तुझको प्यारा है,
भण्डार तेरा है बहुत बड़ा कुछ प्यार हमे भी देदो तुम,
फिर और न कुछ मैं मांगू गा हमे अपनी शरण में लेलो तुम,
तेरे चरणों में हम अपनी श्रदा के फूल चढ़ायेगे,

तेरे ही भरोसे जीते है लेते बस नाम तुम्हरा है,
चरणों की सेवा सौंपी है ये भी उपकार तुम्हारा है,
ईशा है हमारी इक यही के दर्श तुम्हारा पाएंगे,
सिर हाथ फिरदो हे बाबा हम भव सागर तर जायेगे,
तेरे चरणों में हम अपनी श्रदा के फूल चढ़ायेगे,

Credit Details :

Song: Tere Charno Men Hum
Singer: Vijay Soni
Lyrics: Brijratan Daga, Sunil Gupta, Ravi Kejariwal & Shyam

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।