Current Date: 28 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

काशी विश्वनाथ गंगे - Kashi Vishvanath Gange - Shiv Bhajan - Superhit Shiv Bhajan - Shiv Ke Bhajan

- Vijay Soni


🎵काशी विश्वनाथ गंगे🎵

🙏 गायक: विजय सोनी
🎼 संगीत: म्यूज़िक सागर

विवरण:
काशी विश्वनाथ गंगे भजन विजय सोनी की आवाज़ में भगवान शिव और गंगा के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है। इस भजन में हर हर महादेव शंभू का मंत्र शांति और ध्यान का स्रोत बनता है। काशी के विश्वनाथ की महिमा और गंगा के पवित्र जल का संगम भक्तों को ध्यान में ले जाता है। यह भजन आत्मा को शांति, सुख और दिव्यता का अहसास कराता है। भगवान शिव की पूजा और गंगा के संगम का अद्भुत अनुभव करें इस भव्य भजन के साथ।

गीत के बोल:
हर हर महाँदेव शंभू

हर हर, महाँदेव शंभू, काशी, विश्वनाथ गंगे l
हर हर, भूत नाथ शंभू, काशी, विश्वनाथ गंगे l
हर हर, वैद्यनाथ शंभू, काशी, विश्वनाथ गंगे l
काशी, विश्वनाथ गंगे, सदाशिव, पार्वती संगे ll
हर हर, महाँदेव शंभू, काशी,

( हाँ हाँ )

नमो, निरंजन, निराकार, "साकार बने अर्धंगा ll
पलित, कपोल, भाल उर राजत, पीए, हलाहल भंगा,
हर हर, महाँदेव शंभू, काशी,

( हाँ हाँ )

डिमिक, डिमिक डम, डमरू बाजे, ,गावत ताल तरंगा ll
ढिमिक, ढिमिक ढिम, बाजे पखावज़, मुरली, और मोरचंगा,
हर हर, महाँदेव शंभू, काशी,

( हाँ हाँ )

जटन, बीच में, गंगा नाचे, नाचत, भुजग भुजंगा ll
अपनी, धुन में, गणपति नाचे, नाचे, ऋद्धि सिद्धि संगा,
हर हर, महाँदेव शंभू, काशी,

( हाँ हाँ )

कैलाशी, काशी के वासी, "अमरनाथ, दुःख भंजन ll
उज्जैनी के, महाँकाल हैं, भक्तों, के चितरंजन,
हर हर, महाँदेव शंभू, काशी,

( हाँ हाँ )

ब्रह्मा, नाचे, विष्णु नाचे, "नाचे, देवलोक सारा ll  
झूम, झूम के, नारद नाचे, गूंजे सदा जयकारा,
हर हर, महाँदेव शंभू, काशी,

Credit Details :

Song: Kashi Vishvanath Gange
Singer: Vijay Soni
Music: Muzic Sagar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।