Current Date: 29 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

Kaisi Lagan Lagade Baba Mai Tera Ban Jaau - Bhootnath Bhajan Mala

- Vijay Soni


🎵कैसी लगन लगादी बाबा मैं तेरा बन जाऊ🎵

🙏 गायक: विजय सोनी
🎼 गीत: बृजरतन डागा, सुनील गुप्ता, रवि केजरीवाल, श्याम और सकलिव

विवरण:
विजय सोनी द्वारा गाया गया भजन ऐसी लगन लगा दे बाबा एक भक्त की भावनाओं की सच्ची अभिव्यक्ति है, जो संसार के छल-कपट और स्वार्थ से टूटकर अपने ईश्वर की शरण चाहता है। यह भजन आत्मसमर्पण, भक्ति, और बाबा से कृपा की याचना को उजागर करता है। रवि दास की पंक्तियाँ इस रचना को और भी गहराई देती हैं। यह गीत हर उस हृदय को छूता है जो सच्ची शांति की खोज में है।

गीत के बोल:
ऐसी लगन लगा दे बाबा मैं तेरा बन जाऊ,
इस दुनिया को भूल के बाबा मैं तेरे गुण गाउ,

ये दुनिया तो है मतलब की स्वार्थ के सब नाते,
मुख पर हसी सजा कर मिलते पीछे हसी उड़ाते,
ऐसे तो तरहानी सांसे मैं अगर बच जाऊ,
मैं तेरा बन जाऊ,

कौन है अपना कौन पराया आज समज नहीं आये ,
जिसको हम अपना कहते है वो ही गाव लगाए,
इस पीड़ा से मुझे बचालो यही अर्ज लगाओ,
मैं तेरा बन जाऊ,

दास रवि ये कहता मुझको अपनी शरण में लेलो,
भटक रहा हु इस जीवन में चरणों में अपने रखलो,
इतनी किरपा तुम कर तो मैं भव से तर जाऊ,
मैं तेरा बन जाऊ,

Credit Details :

Song: Kaisi Lagan Lagadi Baba Main Tera Ban Jaau
Singer: Vijay Soni
Lyrics: Brijratan Daga, Sunil Gupta, Ravi Kejarwal, Shyam & Sakliv

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।