🎵नज़र तेरी मुझ पे हो जाए🎵
🙏 गायक: विक्की शर्मा
🎼 संगीत: विक्की शर्मा
विवरण:
शिव भोला भंडारी भजन नज़र तेरी मुझ पर हो जाये में विक्की शर्मा की मधुर आवाज़ में भगवान शिव की भक्ति को प्रस्तुत किया गया है। इस भजन में भगवान शिव से प्रार्थना की जा रही है कि वह अपनी कृपा से जीवन में खुशियाँ और शांति लायें। 'नज़र तेरी मुझ पर हो जाये' भजन में शिव जी के चरणों में प्रेम और समर्पण व्यक्त किया गया है। इस भजन को सुनकर आपको भगवान शिव के आशीर्वाद का अनुभव होगा।
गीत के बोल:
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये,
मेरा घर आँगन भी खुशियों से भर जाये,
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये….
मेरे घर खुशिया हो और तुम आ जाना,
मेरे दुःख गम में भी साथ निभा जाना,
तेरा हाथ दया का भी मेरे सर पर हो जाये,
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये…..
आँखों में अपनी भोले सदा प्रेम भाव रखना,
मेरे मन कि माला को शिव शंकर तुम सुनना,
कैलाश पे डेरा है अब मेरे दिल में हो जाये,
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये……
विष का प्याला पीकर जग को अमृत दिया है,
मै बालक हु तेरा सब कुछ तुमसे लिया है,
ॐ नमः शिवाय मंत्र मेरे दिल में छप जाये,
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये…
Credit Details :
Song: Nazar Teri Mujh Pe Ho Jaye
Singer: Vicky Sharma
Lyrics: Rajesh Bhargava Raju
Music: Vicky Sharma
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।